उदित वाणी, जमशेदपुर: रांची के मोरहाबादी मैदान में चल रहे राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव 2024-25 के 14वें दिन, ठंड के बावजूद 20,000 से अधिक लोग महोत्सव का आनंद लेने पहुंचे. जैसे-जैसे महोत्सव का समापन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे यहां लोगों की भीड़ और उत्साह में वृद्धि हो रही है. इस वर्ष का महोत्सव लोगों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बनता जा रहा है.
झारखंड माटी कला बोर्ड की पहल
महोत्सव में झारखंड माटी कला बोर्ड द्वारा शिल्पकारों को प्रोत्साहन देने के लिए उन्हें खादी मेला में स्टॉल मुहैया कराया गया है. इसका उद्देश्य है कि प्रशिक्षण प्राप्त शिल्पकार अपने पारंपरिक उत्पादों की बिक्री कर सकें. शिल्पकारों ने बताया कि उनके स्टॉल में 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के माटी से बने उत्पाद उपलब्ध हैं. इनमें माटी से बने थर्मस, कप, प्लेट और मैजिक दीपक विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता
स्वास्थ्य विभाग ने महोत्सव परिसर में एक स्टॉल लगाया है, जहां ब्लड शुगर और बीपी की मुफ्त जांच की जा रही है. इसके साथ ही फर्स्ट एड की भी व्यवस्था की गई है. यहां टीवी (ट्यूबरक्लोसिस) के लक्षणों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है और उनका इलाज भी किया जा रहा है.
कला एवं संस्कृति विभाग की प्रस्तुति
गुरुवार को कला और संस्कृति विभाग द्वारा मेले में विश्वदेव महतो एवं दल ने नटुवा नृत्य, तथा श्रीमती जैनब जुबिन एवं दल ने रांची में हिंदी गायन की प्रस्तुतियां दीं. इन कला प्रदर्शनियों ने महोत्सव के माहौल में और रंग भर दिए.
बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं
महोत्सव में बच्चों के लिए पॉपिंग बैलून और सोलो डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पांच से नौ वर्ष के आयु वर्ग में आशी ने प्रथम स्थान, शाक्षी ने द्वितीय स्थान और स्वेच्छा दता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं दस से चौदह वर्ष के आयु वर्ग में आद्या ने प्रथम, लावण्या ने द्वितीय और जशित रंजन ने तृतीय स्थान हासिल किया.
आने वाले दिन और कार्यक्रम
कल, 03 जनवरी 2025 को कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा मलय कुमार साहू एवं टीम द्वारा सरायकेला-खरसांवा के छऊ नृत्य की प्रस्तुति होगी. इसके साथ ही रमण कुमार मिश्रा एवं दल द्वारा रांची में भजन और गजल गायन प्रस्तुत किया जाएगा.
नवीन प्रतियोगिताएं और रजिस्ट्रेशन
बच्चों के लिए फेस पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें पांच से नौ वर्ष और दस से चौदह वर्ष के आयु वर्ग के बच्चे भाग ले सकते हैं. महोत्सव परिसर में रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था है, जहां बच्चे प्रातः 11 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
महोत्सव की खरीदारी
महोत्सव में खादी एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों के साथ-साथ अन्य सामग्रियों की भी खूब बिक्री हुई. चलंत एटीएम की सुविधा के कारण लोगों को खरीदारी में कोई समस्या नहीं हो रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।