उदित वाणी, रांची : रांची के लालजी हीरजी रोड स्थित एक इमारत में आज बुधवार सुबह करीब 10 बजे अचानक भीषण आग लग गई. आग से करीब 12 दुकाने जलकर राख हो गई. मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियाँ आग बुझाने में जुटी हुई हैं. लालजी हीरजी रोड, जो रांची का एक प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र है, बेहद संकरा है, जिससे दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. दुकानदारों का कहना है कि नुकसान का सही आकलन आग पूरी तरह से बुझ जाने के बाद ही किया जा सकेगा
इस इमारत में हार्डवेयर, बैटरी और प्लाईवुड की दुकानें स्थित थीं. इन दुकानों में करोड़ों रुपये का माल जलकर नष्ट हो गया. एक दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है जिसके बाद आग पूरी इमारत में फैल गई. तेज लपटों और धुएं ने पूरे इलाके को घेर लिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई. हालांकि,बिल्डिंग में मौजूद सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए.
गिरिडीह में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
वहीं दूसरी तरफ गिरिडीह के बोड़ो में भी मंगलवार रात को भीषण आग लगी थी. आग से यहां के तीन गोदामों में करीब 2 करोड़ रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. इन गोदामों में प्लाईवुड और इलेक्ट्रिकल सामान के साथ तीन मोटरसाइकिलें और एक एसयूवी कार भी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि इसे बुझाने में करीब नौ घंटे लग गए. बुधवार सुबह तक आग पर काबू पाया जा सका.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।