रांची: रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में शनिवार को आयोजित सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के एयर शो ने आम लोगों से लेकर खास मेहमानों तक को रोमांचित कर दिया. नौ हॉक जेट विमानों द्वारा किए गए हैरतअंगेज करतबों ने न केवल दर्शकों को रोमांच से भर दिया, बल्कि भारत की वायुशक्ति और तकनीकी आत्मनिर्भरता का भव्य प्रदर्शन भी किया.
मंत्री बोले – यह है आत्मनिर्भर भारत की उड़ान
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, “आज की वायुसेना पहले से कहीं अधिक आधुनिक और मजबूत है. प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में भारत ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाइयां हासिल की हैं. सूर्य किरण टीम का यह प्रदर्शन इसी आत्मबल का प्रतीक है.”
ओलावृष्टि के बावजूद उड़ान – इंजीनियरों को सलाम
मंत्री ने बताया कि शुक्रवार की रात हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण तीन जहाज क्षतिग्रस्त हो गए थे, लेकिन वायुसेना के इंजीनियरों ने दिन-रात मेहनत कर उन्हें फिर से उड़ान भरने योग्य बना दिया. यह हमारी तकनीकी दक्षता और समर्पण का अद्भुत उदाहरण है.
सितंबर में फिर होगा बड़ा आयोजन
संजय सेठ ने एलान किया कि इस साल सितंबर में एक और भव्य एयर शो रांची में होगा, जिसका उद्देश्य रक्षा क्षेत्र से जुड़े एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देना होगा. इससे न केवल उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि युवाओं में सैन्य सेवा के प्रति उत्साह भी बढ़ेगा.
नन्हीं आंखों में पायलट बनने का सपना
शो देखने आए स्थानीय निवासी मनीष वोघ ने कहा, “मैं अपनी बेटी को यह दिखाने लाया था. उसने शो देखकर कहा कि वह बड़ी होकर पायलट बनेगी. ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सपनों को उड़ान देते हैं.”
देशभक्ति की भावना से सराबोर हुआ रांची
एयर शो में सूर्य किरण टीम के जांबाज पायलटों ने भारतीय वायुसेना की शक्ति, अनुशासन और तकनीकी योग्यता को बखूबी दर्शाया. पूरे कार्यक्रम ने रांचीवासियों को न केवल गर्व का अहसास कराया, बल्कि उनमें देशभक्ति की भावना भी प्रबल की.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।