उदित वाणी, रांची: रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में आज झारखंड के पहले एयर शो का ऐतिहासिक समापन हुआ. यह कार्यक्रम भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम द्वारा 19 और 20 अप्रैल को आयोजित किया गया था. इस आयोजन ने झारखंड के नागरिकों को एक रोमांचक और गौरवपूर्ण अनुभव से रूबरू कराया.
रोमांच से भरा आसमान, मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
एयर शो के दूसरे दिन सूर्यकिरण टीम ने नौ विमानों के साथ आकाश में ऐसी हैरतअंगेज कलाबाजियां दिखाईं कि दर्शकों की आंखें खुली की खुली रह गईं. एक क्षण में विमान धरती के करीब तो दूसरे ही पल ऊंचे आसमान में गुम हो जाते. तिरंगे रंग का धुंआ छोड़ते विमान जैसे गर्व और गर्जना दोनों को हवा में बिखेर रहे थे.
दर्शकों की उमड़ी भीड़, देशभक्ति का संचार
एयर शो को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मैदान में पहुंचे. जैसे ही विमान आकाश में कलाबाजियां दिखाते, दर्शकों की तालियों और वाह-वाह से माहौल गूंज उठता. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई इस दृश्य को मोबाइल कैमरों में कैद करता नजर आया.
केंद्रीय मंत्री का संबोधन, ‘नया भारत दहाड़ता है’
इस भव्य आयोजन में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी उपस्थित रहे. उन्होंने सूर्यकिरण टीम की सराहना करते हुए कहा, “मैं सबसे पहले इन बहादुर पायलटों को सलाम करता हूं. यह शो चमत्कारी, अविश्वसनीय और अकल्पनीय था.” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में देश का रक्षा क्षेत्र आत्मनिर्भरता और नवाचार की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ा चुका है. मंत्री ने अपने जोशीले संबोधन में कहा, “ये नया भारत है. यह पीठ नहीं करता, आंखें नहीं झुकाता, हाथ नहीं फैलाता. यह दुनिया की आंखों में आंखें डालकर बात करता है.”
ओलावृष्टि के बावजूद नहीं टूटा हौसला
शुक्रवार 18 अप्रैल को हुई ओलावृष्टि के कारण तीन विमान क्षतिग्रस्त हो गए थे. इसके बावजूद सूर्यकिरण टीम ने शनिवार को छह विमानों के साथ प्रदर्शन कर दिखाया कि भारतीय वायुसेना के हौसले किसी भी बाधा के आगे नहीं झुकते.
सितंबर में फिर मिलने की उम्मीद
केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि इसी तरह का एक और एयर शो सितंबर माह में आयोजित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने जिस तरह से उत्साह दिखाया है, वह इस आयोजन को बार-बार दोहराने के लिए प्रेरित करता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।