उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के निवर्तमान राज्यपाल रघुवर दास कल, आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इस अवसर के लिए प्रदेश कार्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
कार्यक्रम में दिग्गज नेता होंगे शामिल
इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार राय, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, और प्रदेश सदस्यता प्रभारी राकेश प्रसाद सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.
सदस्यता ग्रहण का समय और पृष्ठभूमि
रघुवर दास आज दोपहर 12:15 बजे भाजपा की विधिवत सदस्यता ग्रहण करेंगे. ज्ञात हो कि उन्होंने ओडिशा के राज्यपाल पद की शपथ लेने से पहले भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.
सक्रिय राजनीति में वापसी
राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद, रघुवर दास अब एक बार फिर सक्रिय राजनीति में लौट रहे हैं. उनकी इस वापसी को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।