उदित वाणी, रांची: आज रांची-इटकी रोड स्थित टोल प्लाजा पर एक बड़ा हादसा हुआ. यहां टोल प्लाजा का एक खंभा अचानक खड़े ऑटो पर गिर गया, जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे के बाद मची अफरा – तफरी
रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई. घटना के बाद टोल प्लाजा के सभी कर्मी वहां से भाग खड़े हुए, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया.
गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा
घटना से नाराज ग्रामीणों ने टोल प्लाजा में तोड़फोड़ कर दी. उनका आरोप है कि टोल प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।