उदित वाणी, जमशेदपुर: रांची के सिरमटोली चौक पर फोर लाइन फ्लाइओवर और सड़क निर्माण कार्य 15 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. इसके कारण दक्षिण पूर्वी रेलवे ने 16 से 26 दिसंबर तक कई ट्रेनों के संचालन को रद्द करने का निर्णय लिया है.
16 से 26 दिसंबर तक रद्द रहने वाली ट्रेन
टाटा हटिया एक्सप्रेस,
टाटानगर हटिया मेमू ट्रेन
रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस
कई ट्रेनों का संचालन रद्द या बदला गया मार्ग
दक्षिण पूर्व रेलवे के आदेश के अनुसार, आद्रा रेल मंडल में 9 से 15 दिसंबर तक लाइन ब्लॉक किया जाएगा. इसके कारण आद्रा-आसनसोल-आद्रा मेमू ट्रेन को 9, 13 और 14 दिसंबर को रद्द किया गया है. झाड़ग्राम पैसेंजर मेमू 09 व 11 को रद्द रहेगी. 8 और 11 दिसंबर को रद्द रहने वाली ट्रेन
टाटा-हटिया-टाटा ट्रेन
टाटा-बिलासपुर-ट्रेन
टाटा-बरकाना-पैसेंजर
आसनसोल-टाटा-आसनसोल
शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेन
आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू ट्रेन 10 से 15 दिसंबर तक टाटानगर नहीं आएगी और आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी।
टाटानगर आसनसोल बड़ाभूम मेमू को 9 से 15 दिसंबर तक आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
खड़गपुर हटिया-खड़गपुर ट्रेन को 9, 13 और 15 दिसंबर तक आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
आसनसोल टाटा आसनसोल मेमू को 9 और 12 दिसंबर को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा, और यह पारसनाथ-टाटा के बीच नहीं चलेगी।
धनबाद-टाटा-धनबाद ट्रेन को 8, 9, 11 और 12 दिसंबर को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा, और यह आद्रा-टाटा के बीच नहीं चलेगी।
बदले मार्ग से चलेंगी कुछ प्रमुख ट्रेनें
टाटानगर हटिया एक्सप्रेस 9, 11 और 13 दिसंबर को बदले हुए मार्ग से चलेगी. इसके अलावा रांची-हावड़ा वंदे भारत, शताब्दी और इंटर सिटी एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित मार्ग के बजाय अलग रास्तों से यात्रा करेंगी. टाटानगर की ट्रेनों को चांडिल के बाद पुरुलिया के बजाय मुरी और गुंडा बिहार होकर चलाने की योजना बनाई गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।