उदित वाणी, रांची: झारखंड की राजधानी रांची में ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर ई-चालान काटने की प्रक्रिया में कई बार गलतियां हो रही हैं. इन गलतियों से वाहन मालिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चालान वाहन मालिकों के मोबाइल पर भेजा जा रहा है, लेकिन कई बार गलत चालान भी जारी किए जा रहे हैं, जिससे लोग अपने जरूरी काम छोड़कर ट्रैफिक पुलिस ऑफिस के चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे हैं.
गलत चालान का मामला
‘राजधानी भंडार, बाजरा’ के संचालक सुमित केसरी को ट्रैफिक पुलिस की ओर से 17 जनवरी 2025 को उनके मोबाइल पर एक चालान भेजा गया. चालान में एक स्कूटी चालक को बिना हेलमेट पहने दिखाया गया है. चालान की तस्वीर में स्पष्ट रूप से स्कूटी का नंबर JH01FV9415 दिख रहा है. हालांकि, सुमित केसरी चार पहिया वाहन (कार) के मालिक हैं, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH01FV9475 है. सुमित केसरी ने नाराजगी जताते हुए कहा, “इतने संसाधन होने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस आंख बंद करके काम कर रही है.”
ट्रैफिक पुलिस की सफाई
ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बताया कि चालान प्रक्रिया में गलतियों को दूर करने के लिए मैनपावर बढ़ाया गया है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में ऐसी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. हाल के दिनों में ई-चालान की संख्या में तेजी आई है, जिससे गलतियों की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस प्रक्रिया को अधिक सटीक और पारदर्शी बनाया जाएगा.
गलत चालान की घटनाओं से आम नागरिकों को न केवल आर्थिक बल्कि मानसिक परेशानी भी झेलनी पड़ रही है. ट्रैफिक पुलिस के सामने यह चुनौती है कि वह ऐसी गलतियों को कम करे और सुनिश्चित करे कि तकनीकी संसाधनों का सही उपयोग हो.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।