उदित वाणी, रांची: रिम्स अस्पताल परिसर में एक मार्च से बिना पास के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी. बिना पास अस्पताल में भ्रमण करने वालों के खिलाफ प्रबंधन द्वारा कार्रवाई की जाएगी. यह निर्णय सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. इसके साथ ही रिम्स प्रबंधन ने यह आदेश भी जारी किया है कि डॉक्टरों, नर्सों और सभी कर्मचारियों को आई कार्ड लगाकर ही कार्य करना होगा. आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को भी इस नियम का पालन करना होगा. सुरक्षा कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बिना आई कार्ड के किसी भी व्यक्ति को परिसर में प्रवेश की अनुमति न दी जाए.
वाहनों का प्रवेश सीमित
इसके अतिरिक्त, अस्पताल परिसर में वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगाई जाएगी. केवल मरीजों और उनके परिजनों को ही वाहनों के प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. हालांकि, ओपीडी और इमरजेंसी सेवाओं में आने वाले वाहनों को इस नियम से छूट दी गई है.
अनावश्यक दुकानों का हटाया जाना
रिम्स परिसर में अनावश्यक रूप से चल रही दुकानों को हटाया जाएगा. इसके लिए पहले बाउंड्री का कार्य पूरा किया जाएगा, फिर अभियान चला कर इन दुकानों को हटाया जाएगा. हालांकि, कुछ दुकानों को प्रक्रिया पूरी करने के बाद व्यवस्थित किया जाएगा.
हॉस्टल का जीर्णोद्धार कार्य
रिम्स के ब्वॉयज हॉस्टल नंबर 2 और 4 तथा गर्ल्स हॉस्टल नंबर 4, 5 और 6 का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. इसके अलावा, सभी हॉस्टलों में गेल की गैस पाइपलाइन भी बिछाई जाएगी. यह नई व्यवस्था रिम्स के अस्पताल परिसर को और सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक कदम है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।