रांची: दिल्ली में राज्य के कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन को लेकर पार्टी की स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक की गई। जिसमें पार्टी ने प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा दी। इसके बाद प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी गई। बैठक में प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उलका, सिरी बेला प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव, स्क्रीनिंग कमिटी के अध्यक्ष ग्रीस, श्रीमती पूनम पासवान और प्रकाश जोशी शामिल हुए। बैठक के बाद मीर ने कहा कि कांग्रेस कोटे के सीटों पर विधानसभा वार उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली गई है। वहीं उन्होंने कहा कि गठबंधन में सीटों के बंटवारे का मुद्या भी मंगलवार तक सुलझ जायेगा। उन्होंने कहा कि 70 सीटों पर फैसला उनलोगों ने पहले ही कर लिया था और 7-8 सीटों पर सोमवार को फैसला हो गया है।
7-8 सीटों पर मान गयी राजद
इधर बताया गया कि 12 सीटों को लेकर अल्टीमेटम देनेवाली राजद अब 7-8 सीटों पर मान गई है। यद्यपि इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन बताया गया कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मुलाकात की और जानकारी के मुताबिक तेजस्वी 7-8 सीटों पर ही लडने के लिए राजी हो गए हैं। बताया गया कि अब भाकपा माले के साथ विवाद सुलझाना बाकी रह गया है। माले द्वारा 6 सीटें मांगी जा रही है। जबकि माले को 4 ही सीटें दी जा सकती है।
कांग्रेस के उम्मीदवार
जामताड़ा: डॉ. इरफान अंसारी, जरमुंडी : बादल पत्रलेख, पोड़ैयाहाट : प्रदीप यादव, महागामा श्रीमती दीपिका पांडे सिंह, बड़कागांव: सुश्री अंबा प्रसाद साहू, रामगढ़: श्रीमती ममता देवी, मांडू : जय प्रकाश पटेल हजारीबाग: मुन्ना सिंह, बेरमो कुमार: जय मंगल, झरिया: श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह, बाघमारा जलेश्वर महतो, जमशेदपुर पूर्व: डॉ. अजय कुमार, जमशेदपुर पश्चिम: बन्ना गुप्ता, जगन्नाथपुर (एसटी): सोना राम सिंकू, खिजरी: (एसटी) राजेश कच्छप, हटिया: अजय नाथ संदेव, मांडर (एसटी): श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की, सिमडेगा (एसटी) : भूषण बड़ा, कोलेबिरा (एसटी): नमन विक्सल कोंगरी, लोहरदगा (एसटी): रमेश्वर उरांव, मनिका (एसटी): रामचंद्र सिंह
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।