उदित वाणी, रांची: झामुमो ने सरायकेला-खरसवां जिले के नवगठित संयोजक मंडली की सूची से तीन लोगों देवबाबु सिंहदेव, दीपक मंडल व इनामुल हक अंसारी का नाम हटा दिया है. जबकि पार्टी ने श्रीमती सुशीला तांती का नया नाम जोड़ा है तथा सरायकेला-खरसवां जिले के संयोजक मंडली में अब 21 के बजाय 19 लोगों को ही शामिल किया गया है. झामुमो के केन्द्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने जिले के लिए नया संशोधित कार्यालय आदेश जारी किया है.
उन्होंने सरायकेला-खरसवां के साथ ही कुल छह जिलों के संयोजक मंडली का संशोधित कार्यालय आदेश जारी किया है. वहीं उन्होंने संशोधित कार्यालय आदेश के माध्यम से यह भी निर्देश दिया है कि देवघर जिला संयोजक मंडली के सदस्य पार्टी के केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह झारखण्ड सरकार के मंत्री हफिजुल हसन के दिशा-निर्देश में तथा चतरा जिला संयोजक मंडली के सदस्य पार्टी के केन्द्रीय सचिव संजीव बेदिया के दिशा-निर्देश में पार्टी के कार्यक्रमों तथा विभिन्न समितियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया को पूरी करेंगे. वहीं इसके अलावा पलामू, गोडडा व सिमडेगा के संयोजक मंडली में भी संशोधन किया गया है.
सरायकेला-खरसवां जिले की संशोधित संयोजक मंडली में भी डा शुभेन्दु महतो ही संयोजक प्रमुख बनाये गये हैं. इनके साथ ही गणेश चौधरी, चारू चांद किस्कू, सुधीर महतो, गुरुचरण किस्कू, कृष्णा बास्के, काबलु महतो, सुधीर महतो सिन्नी, विरेन्द्र प्रधान, दसमत मार्डी, भुगलु सोरेन डब्बा, श्रीमती रानी हेम्ब्रम, शम्भु आचार्य, श्रीमती सोनामुनी देवी, भुण्डा बेसरा, भोला महन्ती, श्रीमती सुशीला तांती, अमृत महतो व अक्षय मंडल को संयोजक मंडली में शामिल किया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।