उदित वाणी, रांची: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राज्य के दो विश्वविद्यालयों के कुलपति की नियुक्ति कर दी है. डा श्रीमती अंजिला गुप्ता कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा की कुलपति नियुक्त की गई. डा गुप्ता वर्तमान मे ंजमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की कुलपति हैं. कोल्हान विश्वविद्यालय में योगदान की तिथि से तीन साल तक के लिए उन्हें कुलपति बनाया गया है. राज्यपाल सचिवालय में अपर मुख्यसचिव नितिन मदन कुलकर्णी द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है.
वहीं राज्यपाल ने डा दिनेश कुमार सिंह को नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय मेदिनीनगर के कुलपति के रूप में नियुक्त किया है. डा सिंह फिलवक्त जीबी पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी पंतनगर में प्रोफेसर एवं एचओडी के पद पर कार्यरत हैं. इनकी भी नियुक्ति योगदान की तिथि से तीन साल के लिए की गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।