उदित वाणी, रांची : राजधानी रांची के इतिहास में शनिवार का दिन हमेशा के लिए दर्ज हो गया. पहली बार रांचीवासियों को भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम (SKAT) का लाइव एयर शो देखने का मौका मिला. नामकुम स्थित खोजा टोली आर्मी भर्ती मैदान में हुए इस कार्यक्रम में हॉक एयरक्राफ्ट की दहाड़ और आकाश में तिरंगे धुएं की लहरों ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
हवा में कलाबाजियाँ, जमीन पर तालियों की गूंज
करीब एक घंटे तक सूर्य किरण की टीम ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए. कभी विमान जमीन की ओर तेज़ी से आता तो कभी अचानक ऊँचाई की ओर ऊड़ जाता. कई बार हॉक एयरक्राफ्ट ने एक साथ गगन को चीरते हुए तिरंगे धुएं की लहरें बिखेरी, जिसे देख हर आंखें चमक उठीं. रांची और आसपास के जिलों से आए हजारों लोग इस अद्भुत नजारे को अपने कैमरों में कैद करते रहे.
दिग्गजों की मौजूदगी ने बढ़ाया शो का गौरव
कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ और वायुसेना के एयर मार्शल एपी सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे. इसके अलावा राज्य के कई वरिष्ठ प्रशासनिक और राजनीतिक अधिकारी भी शो के साक्षी बने. सभी ने एक स्वर में इस ऐतिहासिक आयोजन की प्रशंसा की.
हर मोर्चे पर सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
एयर शो को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए थे. मुख्य प्रवेश द्वार पर विशाल टेंट लगाया गया था, जिसमें वीवीआईपी, मीडिया और आम दर्शकों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई थी. पूरे मैदान को बैरिकेडिंग से घेरा गया था और बाहर की ओर हजारों की भीड़ उमड़ी थी.
एयर शो से झारखंड में रक्षा क्षेत्र को मिला नया आयाम
यह शो केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि झारखंड के युवाओं में देशभक्ति, वायुसेना के प्रति आकर्षण और साहसिक कार्यों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना. पहली बार इस तरह का आयोजन रांची में होना न केवल राज्य के लिए गौरव की बात है, बल्कि आने वाले समय में और बड़े आयोजन की संभावनाओं को भी बल देता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।