उदित वाणी, रांची : पाकिस्तानी नागरिकों की वीजा को रद्य किये जाने के बाद पुलिस ने शहर के डोरंडा में अपनी मां के साथ रह रहे तीन पाकिस्तानी नागरिकता वाले बच्चों को रविवार को दिल्ली भेजा. जबकि बच्चों की मां लांग टर्म वीजा पर भारत आई है. लिहाजा तीनों बच्चों के साथ उनकी मां भी दिल्ली गई. अब दिल्ली में बच्चों को पाकिस्तान भेजने की प्रक्रिया पूरी की ायेगी. झारखंड पुलिस ने तीनों बच्चों और उनकी मां को राजधानी एक्सप्रेस से रवाना किया. बताया गया कि केंद्र सरकार के निर्देश के बाद यह कार्रवाई की गई है. ज्ञात हो कि झारखंड में इन चारों के साथ ही कुल 10 पाकिस्तानी नागरिक चिह्नित किए गए हैं. पुलिस द्वारा अन्य पाकिस्तानी नागरिकों के संबंध में भी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।