उदित वाणी, रांची : स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह शनिवार से एक सप्ताह के लिए यूनाईटेड किंगडम की यात्रा पर गए. वहीं कैबिनेट व गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल 31 मई से 10 दिनों के लिए सिंगापुर व अन्य निकटवर्ती देशों की यात्रा पर जायेंगी. राज्य सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा दोनों पदाधिकारियों के स्थान पर उनकी छुट्टी अवधि तक के लिए अन्य आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार देने के लिए संचिका मुख्यमंत्री को बढ़ा दी गई है. बताया गया कि वित्त सचिव प्रशांत कुमार कैबिनेट व गृह सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. वहीं स्वास्थ्य विभाग का पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव व सदस्य राजस्व पर्षद मस्त राम मीणा को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सीएम की सहमति के मिलने के बाद कार्मिक विभाग द्वारा अधिसूचना जारी किया जायेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।