उदित वाणी, रांची : वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने राज्य में खराब पड़े चापानलों की मरम्मति के लिए 259 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की. यह अनाबद्ध राशि है. इस राशि से राज्य में खराब पड़े लगभग 74500 चापानलों की मरम्मति की जाएगी. वित्तमंत्री ने बताया कि सामान्य क्षेत्र व जनजातीय क्षेत्रीय उपयोजना के तहत विभिन्न जिलों को राशि स्वीकृत कर दी गई है. उन्होंने बताया कि जिलों को आवंटित राशि का न्यूनतम 15 प्रतिशत व्यय पेयजल आपूर्ति से संबंधित योजनाओं पर किया जा सकेगा.
साथ ही जिलों को कुल आवंटित राशि का 15 प्रतिशत व्यय शहरी क्षेत्रों में किया जायेगा. वित्तमंत्री किशोर ने कहा कि अब जिलों के उपायुक्त द्वारा युद्ध स्तर पर खराब पड़े चापानलों की मरम्मति कराएं और आम लोगों को पेयजल संकट से मुक्ति दिलाएं. बाद में वे इस राशि के उपयोग की खुद समीक्षा कर विभाग को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।