उदित वाणी, रांची : उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने अंग्रेजी शराब बिक्री करनेवाले प्लेसमेंट एजेंसियों को बकाया राशि का भुगतान एक सप्ताह में करने का अल्टीमेटम दिया है. एजेंसियों पर लगभग 50 करोड़ रुपये बकाया है. मंत्री ने सभी प्लेसमेंट एजेंसियों से कहा कि वे अब तक की बकाया राशि का भुगतान यदि एक हफ्ते के भीतर नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
वहीं प्लेसमेंट एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने मैनपावर के मानदेय भुगतान का मामला भी उठाया. इसपर मंत्री ने कहा कि वे बकाया से संबंधित बिल दें. विभाग मैनपावर भुगतान मामले में कार्रवाई करेगी. इधर विभागीय मंत्री ने 15 मई को आहूत कैबिनेट की बैठक में नई उत्पाद नीति पर निर्णय होने की संभावना जतायी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।