उदित वाणी, रांची: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जेएसएससी-सीजीएल पेपरलीक की साजिश में आयोग की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मामले की गंभीरता को समझते हुए आयोग की संभावित लापरवाही की जांच करायें और पेपरलीक माफियाओं पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें.
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि सीजीएल परीक्षा पेपरलीक मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है. उससे चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. मरांडी ने कहा कि पेपरलीक माफियाओं द्वारा रची गई सुनियोजित साजिश व ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पेपरलीक गिरोह ने परीक्षा से एक दिन पहले ही प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध करा दिए थे. इसके बावजूद जेएसएससी ने जिस हड़बड़ाहट में खुद को क्लीन चिट देकर परीक्षा परिणाम जारी कर दिया. गौरतलब है कि सीजीएल परीक्षा के पेपरलीक के मामले में सीआईडी की एसआईटी को कई साक्ष्य मिले हैं. अभ्यर्थियों ने 22 सितंबर को पहली पाली में सामान्य ज्ञान पेपर-3 की परीक्षा में पूछे गए सवालों के जबाब का वीडियो और फोटो एसआईटी को उपलब्ध कराया गया है.
जिसमें दावा किया गया है कि परीक्षा के पूर्व में ही अभ्यर्थियों को 21 सितंबर की रात 10.57 बजे मोबाइल पर सवालों के जबाब मिल गए थे. जिसका अगले दिन 22 सितंबर को आयोजित परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र से मिलान किया गया तो अधिकतर प्रश्नों के उत्तर वही थे. अभ्यर्थियों ने पांच मोबाइल फोन भी एसआईटी को साक्ष्य के रूप में सौंपा है. इन साक्ष्यों के संबंध में एसआईटी ने अभ्यर्थियों से पूछताछ भी की है और एसआईटी द्वारा सबूतों की फॉरेंसिक जांच भी करायी जा रही है. जबकि जेएसएससी द्वारा बार-बार सबूतों को झुठलाया जा रहा है. खासतौर पर जेएसएससी के सचिव सुधीर गुप्ता अभ्यर्थियों के दावों को झुठला रहे हैं और बता रहे हैं कि परीक्षा में गड़बड़ी नहीं हुई है.
उन्होंने अभ्यर्थियों के खिलाफ झूठे सबूत पेश करने को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. जबकि अभ्यर्थियों ने जेएसएससी सचिव गुप्ता पर एसआईटी जांच को मिसलीड [गुमराह] करने का आरोप लगा रहे हैं. उधर सीजीएल पेपरलीक मामले में झारखंड हाईकोर्ट में भी सुनवाई चल रही है और हाईकोर्ट द्वारा पिछली सुनवाई के दौरान सीजीएल परीक्षा परिणाम जारी करने पर अंतरिम रोक लगा दी गई है. इस मामले में अगली सुनवाई की तिथि 22 जनवरी निर्धारित की गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।