उदित वाणी, रांची: झारखंड सरकार के 6 अधिकारी नॉन स्टेट सिविल सर्विस कोटे से आईएएस में प्रोन्नत किये गये. प्रोन्नति पानेवालों में रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की पत्नी कंचन सिंह भी शामिल हैं. अन्य अधिकारियों में सीता पुष्पा, प्रीति रानी, विजय कुमार सिन्हा, राजेश प्रसाद और धनंजय कुमार सिंह को बर्ष 2023 की रिक्तियों के आधार पर प्रोन्नति दी गई है. भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. संघ लोक सेवा आयोग ने 21 अधिकारियों से ली गई इंटरव्यू के आधार पर 6 अधिकारियों को आईएएस में प्रोन्नति दी गई है.
यूपीएससी ने उन 6 अफसरों की लिस्ट अपनी अनुशंसा के साथ झारखंड सरकार को भेजी थी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सहमति मिलने के बाद भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी की. इन अधिकारियों की नये सिरे से बतौर आईएएस पोस्टिंग की जायेगी. जबकि फिलवक्त कंचन सिंह महिला एवं बाल विकास विभाग में सीडीपीओ, लोहरदगा जिले की समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा के अलावा एक अन्य महिला आधिकारी प्रीति रानी समेत ऊर्जा विभाग में मुख्य अभियंता रहे विजय कुमार सिन्हा तथा श्रम एवं नियोजन विभाग के अफसर धनंजय कुमार सिंह और लाल राजेश प्रसाद विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।