उदित वाणी, रांची : बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रांची के बीआईटी मोड़ के पास झारखंड प्रदेश जदयू के नये कार्यालय का ऑनलाइन उदघाटन किया. कार्यक्रम के दौरान झारखंड जदयू के अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो व जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय समेत बड़ी संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यालय के उदघाटन के बाद प्रदेश जदयू कार्यसमिति की बैठक भी हुई. जिसमें आगामी निकाय चुनाव, सदस्यता अभियान एवं संगठन पर चर्चा की गई. इसके पश्चात पहलगाम हमले में मारे गये निर्दोष नागरिकों को मौन रख श्रद्धांजलि दी गई. प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने कार्यकर्ताओं से कहा कि लंबे समय से हमें अपने कार्यालय की तलाश थी. आज यह सपना पूरा हुआ.
नये कार्यालय की तरह अब नये जोश से पार्टी को आगे बढ़ाने में सभी कार्यकर्ता एकजुट जुट होकर काम में जुट जांय. उन्होंने कहा कि इस प्रदेश कार्यालय के अलावा विधायक सरयू राय के आवास पर भी अतिरिक्त कार्यालय चलता रहेगा इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने और सभी जिला अध्यक्षों को अपने जिलों में सांगठनिक मजबूती के लिए कार्यक्रम तय करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए जिलों में संगठन प्रभारियों की घोषणा भी जल्द की जायेगी. जो सक्रिय सदस्य नहीं हैं. वे सक्रिय सदस्य बनें, नहीं तो पंचायत में भी पदाधिकारी नहीं बन पायेंगे. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश जदयू महासचिव श्रवण कुमार ने किया. इस अवसर पर डा आफताब जमील, धर्मेंद्र तिवारी, भगवान सिंह, संजय सिंह, निर्मल सिंह, सागर कुमार, पिंटू सिंह, उपेंद्र सिंह, अखिलेश राय, पीएन सिंह, सोमेन दत्ता, सुबोध श्रीवास्तव, आशीष शीतल मुंडा, दीप नारायण सिंह, रमाकांत मंडल, मिथिलेश सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
निकाय चुनाव लड़ना है, तो शुरू करें जनसंपर्क अभियान- सरयू राय
विधायक सरयू राय ने कहा कि संगठन का नियमित कार्यक्रम करें और इसके माध्यम से जन मानस को पार्टी के साथ जोड़ें. जिन कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव लड़ना है. वे अपने-अपने वार्डों में जनसंपर्क अभियान शुरू करें और समस्याओं को पार्टी स्तर से हल कराने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि अनुराग गुप्ता को डीजीपी बनाये रखना अनुचित हैं. नियम संगत नहीं है. मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा पर कहा कि विदेश में जो विकास हेमंत सोरेन ने देखा. उसी अनुरूप झारखंड में भी परिवर्तन करने की दिशा में आगे बढ़ें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।