उदित वाणी, जमशेदपुर: डुमरी विधायक जयराम महतो को एक दुखद घटना का सामना करना पड़ा है. एक दिसंबर को वे बोकारो के जैनामोड़ स्थित प्रजापति धर्मशाला में आयोजित एक बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे थे.
घटना का विवरण
जब वे जैनामोड़ स्थित बाबा तिलका मांझी चौक पर पहुंचे और वहां उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर रहे थे, तभी उनके समर्थकों ने आतिशबाजी करना शुरू कर दी. इस दौरान एक पटाखा उनके बिल्कुल सामने फट गया, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए.
बेहतर इलाज के लिए रांची पहुंचे
इस घटना के बाद, जयराम महतो को बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया है. डॉक्टर्स की टीम उनकी देखरेख में लगी हुई है, और उनकी हालत को स्थिर बताया जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।