रांची: झारखंड में भूमि रिकॉर्ड से जुड़े फर्जीवाड़े के मामलों को लेकर पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई. पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने प्रदेशभर में दर्ज मामलों की विस्तृत समीक्षा की और जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए.
तकनीक की मदद से होगा फर्जीवाड़े का पर्दाफाश
बैठक के दौरान DGP अनुराग गुप्ता ने कहा कि डिजिटल हेराफेरी और लैंड रिकॉर्ड में छेड़छाड़ की घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं. उन्होंने तकनीकी विशेषज्ञों के सहयोग से जांच में आधुनिक तकनीकी उपकरणों के प्रयोग का निर्देश दिया, ताकि फर्जीवाड़े की जड़ तक पहुंचा जा सके.
जिम्मेदारों पर होगी सख्त कार्रवाई
DGP ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने संबंधित जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुसंधान को समयबद्ध रूप से पूर्ण कर दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाए.
बैठक में शामिल रहे उच्चाधिकारी
इस समीक्षा बैठक में रांची प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश कुमार झा, अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस महानिरीक्षक सुरदर्शन मंडल, रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में विभिन्न जिलों के लंबित मामलों की स्थिति की भी समीक्षा की गई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।