उदित वाणी, रांची: राजधानी रांची स्थित झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है. पूर्व निदेशक डॉ राजकुमार को बर्खास्त कर डॉ शशिबाला सिंह को अंतरिम प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया है. इस संबंध में गुरुवार, 18 अप्रैल को अधिसूचना जारी की गई.स्वास्थ्य मंत्री और रिम्स शासी परिषद के अध्यक्ष डॉ इरफान अंसारी द्वारा यह निर्णय लिया गया. डॉ शशिबाला सिंह ने नई ज़िम्मेदारी मिलने पर आभार जताया और कहा कि वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि रिम्स की व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और जनहितकारी बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.
डॉ राजकुमार पर गंभीर आरोप, रिम्स एक्ट के उल्लंघन का हवाला
गुरुवार, 17 अप्रैल की रात को डॉ राजकुमार को उनके पद से हटा दिया गया.स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया कि डॉ राजकुमार ने मंत्री परिषद, शासी परिषद और स्वास्थ्य विभाग के आदेशों की अवहेलना की. इसके अलावा, रिम्स अधिनियम 2022 के तहत निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति में भी असफल रहे.आदेश में कहा गया कि उनकी सेवा संतोषजनक नहीं थी, और इसी कारण उन्हें रिम्स नियमावली 2022 के नियम 9(6) के अंतर्गत तीन महीने के वेतन और भत्ते के साथ तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया गया.
मंत्री अंसारी का स्पष्ट संदेश – लापरवाही नहीं सहेंगे
डॉ इरफान अंसारी ने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि अब राज्य में गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई तय है. उन्होंने कहा कि जो राज्य हित में काम करेगा, उसे इनाम मिलेगा, लेकिन लापरवाह और आदेशों की अनदेखी करने वाले अधिकारी अब नहीं बचेंगे.मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया, “मैं यहां सिर्फ मंत्री बनने नहीं आया हूं, बल्कि सिस्टम को सुधारने आया हूं.” उन्होंने यह आरोप भी दोहराया कि डॉ राजकुमार लंबे समय से आदेशों की अवहेलना कर रहे थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।