उदित वाणी, रांची : 19 व 20 अप्रैल को सुबह नौ बजे से रांची के नामकूम स्थित आर्मी ग्राउंड में विश्वस्तरीय एयर शो आयोजित किया जायेगा. सूर्य किरण टीम द्वारा आयोजित किये जानेवाले भारतीय वायुसेना की टीम विमानों द्वारा कई रोमांचकारी करतब दिखायेगी. नामकुम थानान्तर्गत आर्मी ग्राउण्ड में भारतीय वायु सेना के एयर शो को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से रांची के सदर अनुमंडल दण्डाधिकारी द्वारा धारा-163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नामकुम थाना अंतर्गत आर्मी ग्राउंड के 200 मीटर की परिधि को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है तथा उक्त क्षेत्र में तथा उसके ऊपर वाहय उड़ान पूर्णतः वर्जित रहेंगेे.
इधर एयर शो को लेकर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि शो पूरी तरह निशुल्क है. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लेने एयर फोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ एपी सिंह शुक्रवार को ही रांची आयेंगे. उनके जोरदार स्वागत की भी तैयारी की गई है. उन्होंने आह्वान किया कि स्कूल एवं कॉलेज के विद्याार्थियों को एयर शो दिखाएं. रांची में पहली बार हवा में दिखेगा वायुसेना का शौर्य.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।