उदित वाणी, रांची : शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार आईएएस विनय कुमार चौबे की तबीयत अचानक बिगड़ी. उन्हें रांची बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल से बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया. बताया गया कि चौबे का ब्लड प्रेशर गुरुवार शाम अचानक बढ़ गया. उन्हें पहले रिम्स स्थित सेंट्रल इमरजेंसी में लाया गया. जहां उनकी आवश्यक जांच की गयी और कुछ सैंपल लिये गए. इसके बाद मेडिसिन विभाग के डा ऋषि तुहीन गुड़िया की देखरेख में उन्हें पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक विनय चौबे हाई ब्लड प्रेशर और किडनी की समस्या से पीड़ित हैं.
इससे पहले अदालत ने चौबे की ओर से दायर आवेदन पर सुनवाई करने के बाद जेल अधीक्षक को इलाज कराने का निर्देश दिया था. बिशेष अदालत के दिशा निर्देश के आलोक में 21 मई को चौबे की स्वास्थ्य जांच को लेकर मेडिकल बोर्ड की बैठक आयोजित की गई थी और रिम्स के सीनियर डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने विनय चौबे के इलाज से संबंधित दस्तावेज के आधार पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती करने की अनुशंसा की थी. ज्ञात हों कि एसीबी द्वारा 38 करोड़ के शराब घोटाले में विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को 20 मई को गिरफ्तार किया गया है और दोनों को 3 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
21 मई को गिरफ्तार तीनों आरोपियों को भी अदालत ने 3 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
इधर शराब घोटाला मामले में 21 मई को गिरफ्तार तीनों आरोपियों को गुरुवार को एसीबी के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार सिंह की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने तीनों को तीन जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया. आरोपियों में झारखंड स्टेट बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के जीएम वित्त सुधीर कुमार दास, पूर्व जीएम वित्त सुधीर कुमार और मैन पावर सप्लाई करनेवाली कंपनी मार्शन इनोवेटिव सिक्योरिटी सर्विसेज प्रा लि के स्थानीय प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह शामिल हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।