सितंबर माह में भी फिर से ऐसा ही एक और एयर शो आयोजित करने का होगा प्रयास
उदित वाणी, रांची : खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में एयर शो देखने रविवार को लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान नामकुम की ओर जानेवाली सभी सड़कें वाहनों की लंबी कतारों से जाम हो गई. सड़कों पर सुबह आठ बजे से ही दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन रेंगते नजर आए. आर्मी ग्राउंड के अलावा लोग सड़को व अपने-अपने घरों के छतों से भी वायुसेना के फाइटर पायलटों के अदभुत करतबें देखी. सभी सड़कें लंबी जाम होने के कारण काफी लोग मैदान तक नहीं पहुंच पाए. एयर शो में मौजूद रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने इससे उत्साहित होकर कहा कि सितंबर माह में भी फिर से ऐसा ही एक और एयर शो आयोजित करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पहले दिन ओलावृष्टि के कारण हमारे तीन विमान क्षतिग्रस्त हो गए थे. जिसके कारण शनिवार को नौ में से सिर्फ छह विमान ही एयर शो का हिस्सा बने.
वहीं रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि रांची के बाद अब 22 और 23 अप्रैल को बिहार की राजधानी पटना में एयर फोर्स की सूर्य किरण टीम एयर शो करेगी. लिहाजा एयर शो के दूसरे दिन 9 एयरक्राफ्ट आसमान में जानदार-शानदार करतब करते नजर आए और एयर शो देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम का शानदार प्रदर्शन और हैरतअंगेज करतब देख हैरान रह गए. एयर शो के दूसरे दिन सभी नौ लड़ाकू विमानों में बैठे दक्ष पायलटों ने शत्रु देशों से युध्द करने के अंदाज में कलाबाजी दिखाते हुए अपनी कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और आसमान में कभी दिल, तो कभी तिरंगा बनाकर मानो दुश्मनों को सावधान करने की कोशिश कर रहे हों. फाइटर विमानों द्वारा आसमान में डीएनए की आकृतियां भी बनाई. जिसे देखकर लोगों ने दांतों तले अंगुलियां दबा ली. उड़ते हुए विभिन्न एयरोबेटिक करतब जैसे की लूप्स, रोल्स, स्पिन्स और इमेलमन टर्न्स किया. उक्त करतब विमान की गति को प्रदर्शित करते हैं. टीम के विमान स्मोक ट्रेल्स छोड़ते हुए आसमान में रंगीन धुएं के निशान बना रहे थे. भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण ऐरोबेटिक्स टीम ने दूसरे दिन भी अपने पराक्रम से लोगों का दिल जीत लिया.
सूर्य किरण टीम के बहादुर पायलटों को सलाम-संजय सेठ
संजय सेठ ने एयर शो को चमत्कारी, अविश्वसनीय और अकल्पनीय बताया. उन्होंने कहा कि इसके लिए सबसे पहले सूर्य किरण टीम के बहादुर पायलटों को सलाम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में हमारा रक्षा क्षेत्र अभिनव आत्मनिर्भर और मजबूत बन गया है. यह एयर शो एक मील का पत्थर साबित हुआ. अब हम दुनिया के 90 से अधिक देशों को सैन्य समान निर्यात कर रहे हैं.
एयरोबेटिक्स टीम की कमेंटेटर कंवलजीत संधू हुईं बेहद भावुक
एयरोबेटिक्स टीम की कमेंटेटर कंवलजीत संधू उस समय बेहद भावुक हो गईं जब एक सरकारी स्कूल की बच्ची ने शो के दौरान ही उनकी पेंटिंग बना दी. वहीं रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने एयर शो की अपार सफलता पर एरोबेटिक्स की टीम को लोगों की ओर से दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि झारखंडवासी इस आयोजन को बर्षों तक याद रखेंगे. जिसमें सेना के शौर्य के साथ वायुसेना ने अचंभित करनेवाला करतब का साक्षी बनाया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।