उदित वाणी, रांची: राज्य के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर के कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले में कई अधिकारी और पत्रकार घायल हो गए. घटना के संबंध में बताया गया कि वित्तमंत्री के नेतृत्व में एक टीम पांकी बराज का निरीक्षण करने गये थे. वित्त्मंत्री और अधिकारी ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद पांकी बराज का निरीक्षण कर रहे थे. निरीक्षण के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. इस हमले की जद में कई अधिकारी और पत्रकार भी आ गए.
जबकि मधुमक्खियों के हमले के बाद वित्तमंत्री की सुरक्षा में तैनात जवानों ने उन्हें घेर लिया और गाड़ी में बैठाया. वहीं मधुमक्खियों के हमले के बाद सभी लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. कुछ लोग मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए एक किलोमीटर तक भागते रहे. कार्यक्रम में सिंचाई विभाग के सचिव व मुख्य अभियंता समेत पलामू डीसी शशि रंजन, डीडीसी शब्बीर अहमद, सदर एसडीएम सुलोचना मीणा के अलावा अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।