उदित वाणी, रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन अपनी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन के साथ करमटोली स्थित आदिवासी कॉलेज छात्रावास परिसर में आयोजित सरहुल पूजा महोत्सव में शामिल हुए. पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सुख-समृद्धि और शांति की कामना की और परिसर में सखुआ का पेड़ लगाकर प्रकृति से जुड़े रहने का संदेश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वजों से मिली विरासत, परंपरा एवं संस्कृति को संरक्षित और अक्षुण्ण रखने के साथ और मजबूती देना है. पर्व त्योहारों से हमारी परंपरा, सभ्यता-संस्कृति और आस्था जुड़ी है.
इससे जीवन में उमंग, उत्साह तथा उल्लास का संचार होता है. इसी कड़ी में हम सालों साल से परंपरानुसार सरहुल पर्व मनाते आ रहे हैं. वहीं उन्होंने राज्य वासियों को सरहुल महापर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झारखंड के बेहतर भविष्य के लिए आने वाले 25 बर्षों को ध्यान में रखकर योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ना है. इस अवसर पर कृषि मंत्री श्रीमती शिल्पा नेहा तिर्की एवं विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने भी पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर राज्य के विकास तथा खुशहाली की कामना की.
आदिवासी कॉलेज छात्रावास व महिला छात्रावास होगी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग
मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर व्यवस्था देने के लिए सभी छात्रावासों का जीर्णोद्धार किया जा सहा है. इस कड़ी में आदिवासी कॉलेज छात्रावास और महिला कॉलेज छात्रावास में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाई जायेगी. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे सिर्फ अपनी पढ़ाई की चिंता करें. बाकी सारी व्यवस्था सरकार करेगी.
सरहुल पर दो निों की राजकीय अवकाश
इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरहुल महापर्व पर राज्य को बड़ी सौगात दी. उन्होंने प्रकृति पर्व सरहुल के अवसर पर दो दिनों की राजकीय अवकाश की घोषणा की. सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके उन्होंने यह जानकारी दी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।