उदित वाणी, रांची : 800 करोड़ रूपये के बडे़ जीएसटी घोटाले में ईडी ने शुक्रवार को घोटालेबाजों के 10 बैंक खातों से 60 लाख रुपये जब्त किया. बैंक खाते टैक्स घोटाले में शामिल आरोपियों के फर्जी कंपनियों से जुड़ा है. गौरतलब है कि ईडी जांच में खुलासा हुआ है कि कोलकाता के कारोबारी शिवकुमार देवड़ा इस घोटाले का मास्टरमाइंड है. ईडी द्वारा उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं इससे पहले इस मामले में जुगसलाई के विक्की भालोटिया, कोलकाता के अमित गुप्ता व सुमित गुप्ता और मोहित देवड़ा को ईडी गिरफ्तार कर चुकी है और चारों बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में हैं.
ईडी की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने 135 शेल कंपनियों के जरिये 14 हजार 325 करोड़ रूपये की फर्जी इन्वॉयस तैयार कर 800 करोड़ रुपये की जीएसटी की चोरी की. शिवकुमार देवड़ा ने अकेले सात फर्जी कंपनियों के जरिये 55.83 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया. वहीं अमित और सुमित गुप्ता ने छह कंपनियों से 47.51 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया. विक्की भालोटिया ने भी छह शेल कंपनियों के जरिये 15.95 करोड़ रुपये का फायदा उठाया. ईडी ने गत 7 और 8 मई को घोटालेबाजों के रांची, जमशेदपुर और कोलकाता स्थित ठिकानों में एक साथ छापेमारी की थी. इस दौरान आरोपियों के मोबाइल, डिजिटल डिवाइस और अन्य दस्तावेज भी जब्त किया था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।