उदित वाणी, जमशेदपुर: राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी युवक फिरोज अली को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी लोअर बाजार इलाके से की गई, जहां से घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद की गई. आरोपी हिंदपीढ़ी का निवासी है और पुलिस ने उसके पकड़ने के लिए 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद पुलिस अधिकारियों ने तत्परता से कार्रवाई की.
सीसीटीवी में कैद छेड़खानी का वीडियो
यह घटना तब सामने आई जब कोतवाली थाना क्षेत्र में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी का एक वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि आरोपी फिरोज अली अपनी स्कूटी पर सवार होकर अपर बाजार की गली में चक्कर लगाते हुए वहां से गुजरने वाली नाबालिग लड़कियों के साथ वह अश्लीलता की सारी हदों को पार करते हुए उनकी बॉडी के प्राइवेट पार्ट्स को छू रहा था. इतना ही नहीं वह आने-जाने वाली लड़कियों के दुपट्टे को भी खींच रहा था. वीडियो के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तत्काल सख्त एक्शन लेते हुए पुलिस को कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने रांची एसएसपी से संपर्क किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की प्रक्रिया तेज की गई.
पुलिस की मौजूदगी की कमी का फायदा उठाते हुए हुई घटना
शनिवार को रांची जोनल आइजी अखिलेश झा, डीआइजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा और सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने मामले की जांच की. जांच के दौरान स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई, जिसमें यह खुलासा हुआ कि स्कूलों के आसपास के इलाकों में सुबह के समय पुलिस की मौजूदगी नहीं रहती है. इसी का फायदा उठाकर मनचले युवक इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं.
सुरक्षा-व्यवस्था में सुधार के निर्देश
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सिटी एसपी को निर्देश दिए हैं कि वे विभिन्न शिक्षण संस्थानों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करें और एक रिपोर्ट तैयार कर पुलिस को सौंपें. उन्होंने यह भी कहा कि विशेष ध्यान इस बात पर दिया जाए कि स्कूल जाने और छुट्टी के बाद किन इलाकों में सुरक्षा की कमी हो सकती है, ताकि उन स्थानों पर सुरक्षा के इंतजाम किए जा सकें. इसके अलावा, एसएसपी ने शिक्षण संस्थानों के बाहर पुलिस गश्ती को और तेज करने का निर्देश दिया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।