उदित वाणी, रांची: शुक्रवार सीएम आवास में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन अदाणी समूह के अध्यक्ष व देश के प्रमुख उद्योगपति गौतम अदाणी ने एक अहम बैठक की. यद्यपि मुख्यमंत्री के साथ इस मुलाकात को सीएम सचिवालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसे औपचारिक मुलाकात बताया गया और कहा गया कि बैठक के दौरान झारखंड में निवेश से संबंधित कई बिषयों पर चर्चा हुई है. लिहाजा गौतम अदाणी शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे बिशेष विमान से रांची पहुंचे और मुख्यमंत्री के साथ उनकी दो घंटे से ज्यादा समय तक बैठक चली तथा अदाणी रात 10 बजे के बाद सीएम आवास से निकले. इस दौरान मुख्यसचिव अलका तिवारी भी बैठक में मौजूद थीं.
वहीं जानकारी के अनुसार गौतम अदाणी ने मुख्यमंत्री से झारखंड में नये निवेश के साथ-साथ गोडडा में स्थापित अदाणी पावर प्लांट व कोयला खदान को लेकर भी बातचीत की गई है. ज्ञात हों कि गोडडा में स्थापित अदाणी पावर प्लांट को लेकर कई तरह की विवाद है. कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा में गोड्डा के पावर प्लांट की विसंगतियों को लेकर गंभीर सवाल उठाया था और अदाणी के साथ की गई समझौते को रद्य करने की मांग की थी. इसके बाद सदन में राज्य सरकार की ओर से मुख्यसचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया गया है. उक्त कमेटी अडाणी ग्रुप के साथ हुए समझौते की शर्तों की समीक्षा करेगी.
प्रदीप यादव ने आरोप लगाया है कि अदाणी समूह द्वारा भूमि अधिग्रहण करके समुचित मुआवजा नहीं दी गई है. मुआवजे की राशि भी काफी कम की गई है. जबकि एसपीटी एक्ट से आच्छादित भूमि का भी अधिग्रहण किया गया है. शर्तों के मुताबिक प्लांट से 25 प्रतिशत बिजली भी झारखंड को नहीं दी जा रही है और सारी बिजली बांग्लादेश को आपूर्ति की जा रही है. यादव ने कहा कि शर्तो में अदाणी समूह द्वारा ऑस्टेलिया से कोयला मंगाकर प्लांट में उपयोग करने की बात कही गई थी. लेकिन कंपनी द्वारा स्थानीय कोयले का ही उपयोग कर रही है. जिसे प्रदूषण की मात्रा बढ़ रही है. इसके अलावा कंपनी द्वारा अन्य कई तरह से शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।