उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड सरकार ने रांची के हरमू क्षेत्र में एक नया फ्लाईओवर निर्माण करने की प्रक्रिया को गति देना शुरू कर दिया है. यह फ्लाईओवर कांके रोड स्थित जज कॉलोनी से हरमू सहजानंद चौक तक विस्तारित होगा. परियोजना का उद्देश्य इस क्षेत्र में यातायात को बेहतर और तेज़ बनाना है.
लंबाई और लागत
हरमू फ्लाईओवर की कुल लंबाई लगभग 3.5 किलोमीटर होगी और इसके निर्माण में अनुमानित रूप से 300 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होंगे. इस फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को अगले दो से तीन महीने में टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से पूरा करने की योजना है.
फ्लाईओवर के लिए परामर्शी की तलाश जारी
इस परियोजना के तहत हरमू से कडरू रेडिशन ब्लू तक फ्लाईओवर के निर्माण के लिए परामर्शी की तलाश की जा रही है. इसके लिए पहले ही टेंडर जारी किया जा चुका है. इस प्रोजेक्ट में एक कंपनी ने 34 फीसदी कम रेट पर टेंडर भरा है, जिसकी समीक्षा पथ विभाग द्वारा की जा रही है.
वैकल्पिक मार्ग और रैंप का निर्माण
हरमू फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के दौरान यातायात की परेशानी से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जाएगा. इसका मुख्य कारण यह है कि इस सड़क से वीवीआईपी मूवमेंट काफी अधिक होता है. फ्लाईओवर का निर्माण सूचना भवन चौराहा से शुरू होगा, जो रातू रोड चौक, शनि मंदिर, गाड़ीखाना चौक, किशोरगंज चौक, और भारत माता चौक होते हुए सहजानंद चौक पर समाप्त होगा. सहजानंद चौक के पास एक रैंप का निर्माण किया जाएगा, जिससे कडरू मार्ग से आने वाले वाहन फ्लाईओवर पर चढ़ सकें. इसके अलावा, दूसरा रैंप गौशाला चौक के पास बनाया जाएगा, ताकि रातू रोड और पहाड़ी मंदिर से आने वाले वाहन भी फ्लाईओवर में चढ़ सकें.
नए फ्लाईओवर से यातायात में सुधार की उम्मीद
यह फ्लाईओवर रांची के प्रमुख मार्गों को जोड़ने में सहायक होगा और यातायात की गति को तेज़ करेगा, जिससे न केवल शहर के भीतर यात्रा करने वाले नागरिकों को सुविधा होगी, बल्कि वीवीआईपी मूवमेंट में भी सुगमता आएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।