उदित वाणी, रांची: रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र में स्थित रंगामाटी तड़ाई रोड पर एसबीआई सीएससी संचालक शिवचरण पातर से दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है. बाइक सवार तीन अपराधियों ने सीएससी केन्द्र में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने पहले सीएससी केन्द्र के शटर को बंद किया और फिर संचालक के साथ मारपीट करते हुए पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.
संचालक का बयान
पीड़ित शिवचरण पातर ने बताया कि वह सुबह लगभग 11 बजे अपने सीएससी केन्द्र में काम कर रहे थे, तभी अचानक एक अपाची बाइक पर सवार तीन लोग वहां पहुंचे. अपराधियों ने बिना किसी चेतावनी के सीएससी केन्द्र के अंदर घुसकर पहले शटर को बंद किया. इसके बाद उन्होंने मारपीट करते हुए काउंटर में रखे पांच लाख रुपये लूट लिए और फिर बाइक से फरार हो गए.
पुलिस की कार्रवाई
लूट की घटना के बाद शिवचरण पातर ने तत्काल तमाड़ थाना पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस की टीम जल्द ही अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।