उदित वाणी, रांची: जुलाई 2025 में झारखंड की राजधानी रांची में राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (नेशनल फिल्म फेस्टिवल) का आयोजन होने जा रहा है. इस भव्य कार्यक्रम का संचालन डॉ. रामदयाल मुंडा जनजातीय शोध संस्थान (टीआरआई), रांची द्वारा किया जाएगा. महोत्सव की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं, जिसमें देशभर के 28 जनजातीय शोध संस्थानों की फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी. साथ ही, ओपेन कॉल एंट्री के माध्यम से निर्माता और निर्देशक भी अपनी फिल्मों का प्रदर्शन कर सकेंगे.
पांच प्रमुख श्रेणियों में प्रदर्शित होंगी फिल्में
फेस्टिवल में फिल्में पांच अलग-अलग कैटेगरी में दिखाई जाएंगी:
1. फीचर लेंथ फिक्शन
2. डॉक्यूमेंट्री
3. शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री
4. एनिमेशन
5. न्यू मीडिया (मोबाइल से शूट की गई फिल्में)
थीम: आदिवासी समाज और उनकी विरासत
नेशनल फिल्म फेस्टिवल की थीम आदिवासी समाज के मुद्दों और उनकी संस्कृति पर आधारित होगी. इसमें उनकी पहचान, संघर्ष, सशक्तीकरण, कला, सौंदर्य, प्रकृति के साथ उनका संबंध, पारंपरिक ज्ञान प्रणाली और महान व्यक्तित्वों पर केंद्रित विषय शामिल होंगे. सभी श्रेणियों में जूरी द्वारा चयनित फिल्मों को पुरस्कार दिए जाएंगे.
सभी के लिए खुला मंच
महोत्सव में आदिवासी और गैर-आदिवासी दोनों फिल्मकारों को भाग लेने का अवसर मिलेगा. यह पहली बार है जब रांची में राष्ट्रीय स्तर का ऐसा फिल्म महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. देश के विभिन्न राज्यों के निर्माता, निर्देशक, कलाकार और संगीतकार इस आयोजन में शामिल होंगे. यह फेस्टिवल न केवल रांचीवासियों को आदिवासी समाज की बेहतरीन फिल्में देखने का मौका देगा, बल्कि आदिवासी मुद्दों की गहरी समझ बढ़ाने का एक जरिया भी बनेगा.
साहित्य कार्यशाला का आयोजन मई-जून में
फिल्म फेस्टिवल से पहले, मई और जून 2025 में, जनजातीय शोध संस्थान द्वारा साहित्य कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. इसमें आदिवासी लेखक, फिक्शन राइटर, कवि और साहित्यकार भाग लेंगे. कार्यशाला में साहित्य की विभिन्न विधाओं पर चर्चा होगी, और पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा. इस आयोजन में प्रसिद्ध साहित्यकारों के साथ-साथ नए रचनाकारों को भी मंच दिया जाएगा.
यह दोनों कार्यक्रम संस्थान के महत्वाकांक्षी प्रयासों का हिस्सा हैं, जो आदिवासी संस्कृति, साहित्य और सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।