उदित वाणी, रांची : रिम्स के निदेशक पद पर डा राजकुमार ने एक बार फिर से पदभार संभाला. उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद दोबारा निदेशक बनाया गया है. ज्ञात हो कि स्वास्थ्य मंत्री और रिम्स शासी परिषद के अध्यक्ष डा इरफान अंसारी ने डा राजकुमार को निदेशक पद से हटा दिया था और उनकी जगह डा शशिबाला सिंह को प्रभारी निदेशक बनाया गया था. निदेशक पद से हटाये जाने के खिलाफ डा राजकुमार ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.
हाईकोर्ट के जस्टिस दीपक रौशन ने 28 अप्रैल को डा राजकुमार को निदेशक पद से हटाने के आदेश पर स्वास्थ्य मंत्री के आदेश पर रोक लगा दिया है. अदालत ने सरकार को नोटिस जारी कर हटाने के मामले में शपथपत्र के माध्यम से जबाब दाखिल करने का भी निर्देश दिया है. इस मामले में अब अगली सुनवाई 6 मई को होगी. तब तक डा राजकुमार रिम्स के निदेशक के रूप में अपना काम करते रहेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।