13 को रांची के नजदीक दशम फॉल में कठिन व दुर्गम क्षेत्रों में चुनाव संबंधी कार्य करनेवाले बीएलओ के साथ करेंगे मुलाक़ात
उदित वाणी, रांची : मुख्य चुनाव आयुक्त [सीईसी] ज्ञानेश कुमार तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर शुक्रवार को रांची पहुंचे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डा नेहा अरोड़ा, राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर, रांची के उपयुक्त मंजूनाथ भजंत्री समेत निर्वाचन से जुड़े अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
सीईसी ज्ञानेश कुमार शनिवार 12 अप्रैल को रामगढ़ जिले के रजरप्पा स्थित सीसीएल गेस्ट हाउस में विगत लोकसभा एवं विधानसभा आम चुनाव 2024 में भाग लेनेवाले वॉलेंटियर्स के साथ एक्सपीरियंस शेयरिंग कार्यक्रम में भाग लेंगे और चुनावों को लेकर वॉलेंटियर्स के साथ चुनाव संबंधी अनुभवों को साझा करेंगे. इसके बाद अपराहन 1 बजे मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे. वहीं सीईसी 13 अप्रैल को रांची के नजदीक दशम जलप्रपात के प्रांगण में कठिन व दुर्गम क्षेत्रों में चुनाव संबंधी कार्य करनेवाले बीएलओ के साथ मुलाक़ात करेंगे. उसके बाद दोपहर 11.30 बजे मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।