उदित वाणी, रांची: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरुप्रकाश पासवान ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा संविधान हाथ में लेकर घूमने के मामले में जोरदार हमला बोला. प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संविधान पर कांग्रेस व राहुल गांधी देश की जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. संविधान की पुस्तक हाथ में लेकर जाति पूछने वाले राहुल गांधी को बताना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के साथ कैसा व्यवहार किया था.
इसी कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब को जीवित रहते व मरणोपरांत भी अपमानित किया. कांग्रेस ने बाबा साहब को सदन में नहीं पहुंचने देने के लिए चुनाव में हराने की कोशिश की. उनकी लाइब्रेरी जलाई, ताकि लोग उनके ज्ञान से परिचित न हों. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के फेक नैरेटिव को जनता ने नकार दिया है. दलित-आदिवासी पिछड़े की बात करने वाली कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा में अपनी दलित नेत्री शैलजा कुमारी को अपमानित किया. आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के चुनाव में विरोध किया. कांग्रेस बताये पार्टी ने कितने दलित, आदिवासी और पिछड़े को मुख्यमंत्री, राज्यपाल, उपमुख्यमंत्री बनाया.
उन्होंने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू ने आरक्षण का विरोध करते हुए कहा था कि इससे योग्य पदाधिकारी नहीं आते. राजीव गांधी ने मंडल कमीशन का विरोध किया. बाबा साहब की बात करने वालों ने उन्हें भारत रत्न से वंचित रखा. कांग्रेस ने संसद में बाबा साइब का स्मारक बनाना तो दूर एक तैल चित्र भी नहीं लगाया. वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ सामाजिक न्याय की बात नहीं करती, बल्कि भाजपा के व्यवहार में सामाजिक न्याय है. आज बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के बाद मोदी सरकार में कानून मंत्री एक दलित अर्जुन मेघवाल हैं. जबकि भाजपा ने ओड़िशा, छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाया. झारखंड में भी पार्टी ने आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाया. कई बीजेपी शासित प्रदेशों में उपमुख्यमंत्री दलित व पिछड़े समाज से बनाए.
मोदी सरकार ने बाबा साहब से जुड़े पांच स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया. बाबा साहब के सोच को साकार करते हुए मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को संविधान की धारा 370 में संशोधन किया. बाबा साहब के विचारों को भाजपा सरकार ने डिजिटल फॉर्म में तैयार कराया है. जिससे आम आदमी लाभान्वित हो सके. उन्होंने कहा कि भाजपा ने संविधान गौरव अभियान संविधान के प्रति श्रद्धा भाव जगाने के लिए शुरू किया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।