उदित वाणी, रांची: प्रदेश भाजपा द्वारा जिलों में संगठनात्मक चुनाव कराये जाने को लेकर जिला चुनाव अधिकारियों एवं सह चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की गई. भाजपा के सभी 27 सांगठानिक जिलों में एक-एक चुनाव अधिकारी एवं दो-दो सह चुनाव अधिकारियों की घोषणा की गई है. भाजपा प्रदेश चुनाव अधिकारी सांसद डा प्रदीप वर्मा ने ज़िलों में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला चुनाव अधिकारी एवं सह चुनाव अधिकारी की सूची जारी की है. जिसके तहत जमशेदपुर महानगर के लिए मनोज कुमार सिंह चुनाव अधिकारी तथा मिथिलेश सिंह यादव व खेलाराम बेसरा सह चुनाव अधिकारी, पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए आरती कुजूर चुनाव अधिकारी तथा सुमन कल्याण मंडल व गुरुचरण रजवार सह चुनाव अधिकारी बनाये गये हैं.
पश्चिम सिंहभूम में अशोक शर्मा चुनाव अधिकारी तथा जगदीश पाट पिंगुवा व गोविंद पाठक सह चुनाव अधिकारी और सरायकेला-खरसवां जिला के लिए जटाशंकर पांडेय चुनाव अधिकारी तथा विजय महतो व देवाशीष राय सह चुनाव अधिकारी बनाए गए हैं. इधर रांची महानगर जिला के लिए श्रीमती गीता कोड़ा चुनाव अधिकारी और सुनील साहू एवं ओम प्रकाश सह चुनाव अधिकारी, खूंटी जिला में नन्द जी प्रसाद चुनाव अधिकारी और संतोष साहू व गंदौरी गुड़िया सह चुनाव अधिकारी, लातेहार जिला के लिए रामबाबू तिवारी चुनाव अधिकारी तथा हरे कृष्ण सिंह व लाल कौशल नाथ शाह देव सह चुनाव अधिकारी बनाए गए हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।