उदित वाणी, जमशेदपुर: भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क (जेल पार्क) 28 और 29 दिसंबर को बंग परिवेश में रंगा नजर आएगा. बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से यहाँ पौष मेला का द्वितीय संस्करण आयोजित किया जा रहा है. रांचीवासियों के लिए यह पारंपरिक मेला नि:शुल्क होगा. मेले का प्रवेश द्वार ईस्ट जेल रोड स्थित गेट से रहेगा. इस दो दिवसीय मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं भी शामिल हैं. सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि इस बार मेला सादगीपूर्ण तरीके से आयोजित किया जाएगा, क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. उद्घाटन समारोह को इस संदर्भ में बेहद सरल रखा जाएगा. मेला 28 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगा और शाम 5:30 बजे इसका उद्घाटन किया जाएगा.
आयोजन की विशेषताएँ
पौष मेला में राज्य और आसपास के राज्यों से विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देने के लिए आएंगे. शनिवार को दोपहर 1 बजे से पेंटिंग और ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें कलाकार अपनी हस्तकला का प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद शाम 6 बजे फैशन शो का आयोजन होगा. शाम 6:40 बजे कोलकाता के मौलाली रंगशिल्पी द्वारा हास्य नाटक प्रस्तुत किया जाएगा. इसके बाद शाम 7:30 बजे से सारेगामा कोलकाता के प्रसिद्ध गायक गुरुजीत सिंह अपनी प्रस्तुति देंगे.
पारंपरिक सजावट और व्यंजन
पौष मेला में आगंतुक बंग समुदाय की समृद्ध परंपरा से रूबरू हो सकेंगे. प्रवेश द्वार से ही बंग परिवेश की सजावट दिखाई देगी, जिसमें पारंपरिक ढेका, चलनी, टुकरी और ताड़ के पत्तों से बने हाथ पंखे शामिल हैं. ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक सुप्रियो भट्टाचार्य ने इस बात की जानकारी दी. इस मेले में लोग बंगाल के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी ले सकेंगे, जो बंगाली संस्कृति को प्रकट करेगा.
यह मेला रांचीवासियों के लिए एक शानदार अवसर होगा, जहां वे बंगाल की समृद्ध संस्कृति और कला से परिचित हो सकेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।