उदित वाणी, रांची: अमन साव उर्फ अमन साहू मुठभेड़ मामले में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि वह सामान्य अपराधी नहीं था. उसपर 100 से अधिक मामले दर्ज थे. पुलिस टीम ने अमन साव के गुर्गों के हमले का जबाब दिया है. जबाबी कार्रवाई में वह मारा गया है. पूरे में मामले की जांच के लिए एटीएस के एसपी ऋषभ कुमार झा को जांच के लिए भेजा गया है. एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव हत्याकांड की समीक्षा करने और एनटीपीसी अधिकारियों को सुरक्षा की गारंटी देने हजारीबाग पहुंचे डीजीपी ने कहा कि अमन के बाद अब विकास तिवारी, श्रीवास्तव गिरोह और धनबाद के प्रिंस खान पर बिशेष नजर है. इन सबकी खबर ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि धनबाद कारा में सोमवार की रात डीसी व एसपी की छापेमारी में आश्चर्यजनक रूप से एक वार्ड में प्रिंस खान का पूरा रिश्तेदार मिला.
वहां से मोबाइल भी बरामद किया गया है. यह जेल में अपराधियों के नेटवर्क को बता रहा है. पूरे देश में जेल से अपराधियों का नेटवर्क चल रहा है. लॉरेंस गैंग इसका उदाहरण है. हम पूरे झारखंड में जेल में चल रहे अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त कर देंगे. उन्होंने कहा कि अपराधियों को पुलिस मैसेज नहीं देती, सीधी कार्रवाई करती है. गुप्ता ने कहा कि रांची में ठेकेदार पर हमला मामले में अपराधियों की पहचान कर ली गई है. परंतु हजारीबाग के एनटीपीसी मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. लेकिन हमलावर का फुटेज एनटीपीसी द्वारा लगाए गए कैमरे से मिली है. उन्होंने कहा कि बार-बार बड़कागांव में अपराधियों द्वारा दी जा रही घटना को देखते हुए कटकमदाग के फतहा चौक पर पुलिस ओपी स्थापित की जायेगी. एनटीपीसी के अधिकारियों को सुरक्षा की गारंटी दी गई है. ट्रांसपोर्टिंग क्षेत्र के पूरे इलाके में एनटीपीसी द्वारा कैमरा लगाया जायेगा. डीजीपी ने कहा कि 50 लाख रुपये का ट्रक रोड पर चलता है. वाहन में पांच हजार रुपये का कैमरा भी लगायें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।