उदित वाणी, रांची : झारखंड हाईकोर्ट में ग्रामीण कार्य विभाग में टेंडर कमीशन घोटाला व मनीलौंड्रिंग मामले में आरोपी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. मामले में आलमगीर आलम की ओर से बहस पूरी नहीं होने के बाद अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि 13 जून को निर्धारित की. ज्ञात हो कि आलमगीर के पीएस संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के ठिकाने से ईडी ने 32 करोड़ रूपये कैश बरामद किया था.
इसके बाद ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि ग्रामीण कार्य विभाग में आवंटित टेंडर में बड़े पैमाने पर कमीशन का खेल चल रहा था और जांच की आंच पूर्व मंत्री आलमगीर आलम तक जा पहुंचा. मामले में ईडी ने आलमगीर आलम से दो दिनों तक पूछताछ करने के बाद 15 मई 2024 को गिरफ्तार कर लिया था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।