उदित वाणी, रांची: आजसू पार्टी द्वारा कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसवां व पश्चिमी सिंहभूम जिलों में संगठन को सुदृढ़ करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई और प्रत्येक जिले के गांवों तक आजसू पार्टी की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया. इसको लेकर सोमवार को चांडिल प्रखंड स्थित दलमा हिल टॉप में कोल्हान प्रमंडल स्तरीय पार्टी पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयेजित की गई. पार्टी प्रमुख सुदेश कुमार महतो द्वारा बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के विस्तार व आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीतिक दिशा-निर्देशों पर गहन विमर्श किया गया. व्यापक युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई गई. महिला मोर्चा के व्यापक विस्तार पर विचार-विमर्श किया गया.
नगर निकाय एवं पंचायत चुनावों के मद्देनज़र बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने एवं चुनावी अभियान को धारदार बनाने के लिए विस्तृत रणनीति तैयार की गई. बैठक में पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस, महासचिव हरेलाल महतो, उपाध्यक्ष हसन अंसारी, स्वप्न सिंह देव, सागेन हांसदा, प्रवीण प्रभाकर, चंद्रगुप्त सिंह, सिद्धार्थ महतो, आरती सिंह मुंडा, संजय मेहता समेत कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों के जिला अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, नगर एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख तथा पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधि बिशेष रूप से उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।