उदित वाणी, रांची: झारखंड की होटवार जेल से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. पत्नी की हत्या के आरोप में सजा काट रहे कैदी सिकंदर अंसारी की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जेल प्रशासन का दावा है कि उसने आत्महत्या करने की कोशिश की थी.
सिकंदर अंसारी, जो कांके थाना क्षेत्र के हुसीर गांव का निवासी था, 2017 से होटवार जेल में बंद था. मंगलवार सुबह जेल प्रशासन को सिकंदर के सेल में कुछ संदिग्ध गतिविधियां दिखीं. कक्षपाल ने देखा कि वह आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था. तुरंत सिकंदर को रिम्स (RIMS) अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
होटवार जेल में संदिग्ध मौतों की कड़ी
यह पहली बार नहीं है जब होटवार जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में किसी की मौत हुई हो.
2019 में एक कैदी की संदिग्ध मौत हुई थी, जिसे प्रशासन ने स्वास्थ्य कारणों से जोड़ा था.
2022 में एक कैदी का शव जेल के बाथरूम में मिला था, लेकिन इस घटना में भी आत्महत्या और हत्या को लेकर संदेह बना रहा था.
क्या है असल सच?
होटवार जेल में लगातार संदिग्ध मौतों का सिलसिला सवालों के घेरे में है. क्या यह सब संयोग है या फिर इन घटनाओं के पीछे कोई साजिश है? अब देखना यह होगा कि पुलिस और जेल प्रशासन इस मामले की जांच में क्या खुलासे करते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।