उदित वाणी, रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने राजधानीवासियों की सुरक्षा के लिए एक नई पहल की है. इसके तहत शहर में आपात स्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए 50 इमरजेंसी कॉल बॉक्स स्थापित किए गए हैं.
महत्वपूर्ण चौराहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स
राजधानी रांची के प्रमुख चौराहों पर पीले रंग के ये कॉल बॉक्स लगाए गए हैं, जिनका उद्देश्य नागरिकों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराना है. इन बॉक्सों में एक लाल बटन होता है, जिसे दबाने पर सीधे कमांड कंट्रोल सेंटर से जुड़कर आपकी मदद की जाती है. खास बात यह है कि इस सेवा का लाभ लेने के लिए किसी भी मोबाइल फोन या नंबर की आवश्यकता नहीं है. बस, आपको आसपास एक पीला बॉक्स दिखाई देना चाहिए.
आपात स्थिति में किस प्रकार की मदद मिल सकती है
इन इमरजेंसी बॉक्सों का इस्तेमाल विभिन्न आपात परिस्थितियों में किया जा सकता है. जैसे कि सड़क दुर्घटना, चेन स्नेचिंग, गोलीबारी, मारपीट, छेड़खानी, या अन्य आपराधिक घटनाओं के समय, आप तुरंत कॉल करके मदद प्राप्त कर सकते हैं. यह भी संभव है कि कोई प्रत्यक्षदर्शी भी इस बॉक्स का उपयोग करके पुलिस और अन्य एजेंसियों को सूचना दे सके. इसके अलावा, आग लगने की स्थिति में भी इस बॉक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है.
सार्वजनिक सेवाओं के लिए उपयोग
यह इमरजेंसी कॉल बॉक्स एंबुलेंस सेवा और नगरीय सेवाओं को भी उपलब्ध कराता है. अगर सड़क पर कोई दुर्घटना होती है या आंधी-तूफान में बिजली के खंभे गिरते हैं, तो यह सेवा तत्काल मदद के लिए उपलब्ध होगी. सड़क पर मृत मवेशी पड़े होने या अन्य आपात स्थितियों में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
कहा पर स्थापित किए गए हैं बॉक्स
अब तक रांची शहर के प्रमुख 50 स्थानों पर यह सुविधा दी जा चुकी है, जिनमें कांके रिंग रोड, मेन रोड ओवरब्रिज, सहजानंद चौक, शनि मंदिर चौक, हरमू चौक, अरगोड़ा चौक, सेटेलाइट चौक, बिरसा चौक, मेकन चौक, सुजाता चौक और कोकर चौक जैसी महत्वपूर्ण जगहें शामिल हैं. हालांकि, फ्लाईओवर निर्माण और सड़कों के चौड़ीकरण के कारण कुछ बॉक्स अस्थायी रूप से हटाए गए हैं, लेकिन जैसे ही काम पूरा होगा, इन बॉक्सों को फिर से स्थापित किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।