उदित वाणी, रांची: रांची में पहली बार एक 10 लेन की सड़क का निर्माण होने जा रहा है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 301 करोड़ रुपये होगी. यह सड़क धुर्वा में विवेकानंद स्कूल के पास से शुरू होकर नयासराय होते हुए रिंग रोड तक जाएगी. इस सड़क का पूरी तरह से विस्तृत प्लान तैयार कर लिया गया है और डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) भी तैयार करने के बाद इसे तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है. सड़क को आधुनिक तकनीक से विकसित किया जाएगा, जो पूरी तरह ट्रैफिक मुक्त होगी.
सड़क का डिजाइन और लेन व्यवस्था
इस सड़क का मुख्य मार्ग छह लेन का होगा, जिस पर वीवीआईपी, वीआईपी और अन्य प्रकार के वाहनों का परिचालन होगा. दोनों किनारे दो-दो लेन का सर्विस रोड होगा, जिसमें विभिन्न इलाकों से आनेवाले वाहनों का प्रवेश होगा. धुर्वा में विवेकानंद स्कूल के बाद जो सड़क जगन्नाथपुर मंदिर और हाईकोर्ट होते हुए जाती है, उसे 10 लेन के रूप में विकसित किया जाएगा. मौजूदा चार लेन की सड़क को छह लेन में बदला जाएगा, और दोनों ओर दो-दो लेन जोड़ने के बाद यह सड़क पूरी तरह 10 लेन की हो जाएगी. इसके अलावा, सीआरपीएफ कैंप के पास से लेकर रिंग रोड तक की सड़क ग्रीन फील्ड होगी, यानी पूरी तरह नई सड़क का निर्माण किया जाएगा.
नयासराय तक सड़क का विस्तार और सुविधाएं
नयासराय तक सड़क 10 लेन की होगी, लेकिन उसके बाद यह टू-लेन में तब्दील हो जाएगी. नयासराय आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) तक के हिस्से में सड़क चौड़ी होगी, लेकिन इसके बाद सड़क संकीर्ण हो जाएगी. नयासराय रोड के दूसरी ओर रेलवे लाइन के पास से लेकर रिंग रोड तक टू-लेन सड़क बनाई जाएगी, जिसमें पेव्ड शोल्डर का भी काम होगा. इसका उद्देश्य आवागमन को बेहतर और सुरक्षित बनाना है.
सड़क पर आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था
इस नई सड़क पर कई आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. बिरसा चौक से धुर्वा गोल चक्कर तक बनी स्मार्ट सड़क की तर्ज पर, इस सड़क पर दोनों किनारे साइकिल ट्रैक होंगे. इन साइकिल ट्रैकों पर सोलर प्लेट्स लगाए जाएंगे, जिससे उत्पन्न बिजली से सड़क पर लाइटिंग की व्यवस्था होगी. सड़क पर बेहतर ड्रेनेज सिस्टम, बैठने की व्यवस्था, और सुंदर लुक देने के लिए कई उपाय किए जाएंगे. नयासराय रोड में भी बेहतर ड्रेनेज की सुविधा प्रदान की जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।