उदित वाणी, जमशेदपुर: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन ने डॉ. कामिल बुल्के पथ स्थित आर्चबिशप हाउस पहुंचकर आर्चबिशप विंसेंट आइंद से मुलाकात की और उन्हें क्रिसमस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को भी क्रिसमस की बधाई दी और प्रभु यीशु से राज्य के लिए सुख, समृद्धि और शांति की कामना की.
प्रभु यीशु से राज्यवासियों के लिए आशीर्वाद
मुख्यमंत्री ने आर्चबिशप हाउस के परिसर में बालक प्रभु यीशु के दर्शन किए. इस अवसर पर आर्चबिशप विंसेंट आइंद ने भी मुख्यमंत्री को क्रिसमस की बधाई दी. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि इस पावन अवसर पर वे सभी झारखंडवासियों को शांति, खुशहाली और उन्नति की शुभकामनाएं देते हैं.
क्रिसमस उत्सव -2024 में भागीदारी
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन लोयला मैदान, रांची में आयोजित “क्रिसमस उत्सव -2024” में भी शामिल हुए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिसमस पर्व हमारे जीवन में सम्मान, सद्भाव और एकता का महत्व सिखाता है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हम मिलकर प्रेम, सौहार्द और भाईचारे के साथ जीवन व्यतीत करें.
भविष्य में भी धूमधाम से मनाएं क्रिसमस
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी वर्षों में भी हम सभी इस पर्व को धूमधाम से मनाएंगे. उन्होंने राज्यवासियों को क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और प्रभु यीशु से सभी के लिए सुख, समृद्धि और एकता की प्रार्थना की.
उपस्थित लोग
इस कार्यक्रम में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक कल्पना सोरेन, बिशप विंसेंट आइंद, बिशप बी. बी. बास्के, फादर आनन्द डेविड खलखो, फादर अजित खेस, और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।