उदित वाणी, झारखंड: मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में आज भी गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है. हालांकि पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा जिलों को इससे आंशिक रूप से छूट मिल सकती है.
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि कई स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं. साथ ही वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.
राज्य में अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बाद तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.
इधर, मौसम विभाग ने गुरुवार को पश्चिमी झारखंड को छोड़कर बाकी सभी हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. 24 घंटों के दौरान लगभग पूरे राज्य में गर्जन और आंधी के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और ओलावृष्टि की घटनाएं भी सामने आई हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।