उदित वाणी, रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को दिशोम गुरु और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सुप्रीमो शिबू सोरेन से उनके आवास पर भेंट की. इस मुलाकात का अवसर था शिबू सोरेन का जन्मदिन, जिसके लिए रघुवर दास ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनकी पत्नी रूपी सोरेन से आशीर्वाद लिया.
धूप में बैठकर आत्मीय बातचीत
शिबू सोरेन और रघुवर दास की इस मुलाकात में आत्मीयता झलकी. धूप में कुर्सी पर बैठकर की गई बातचीत में दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच खुशी और मुस्कान का आदान-प्रदान हुआ. तस्वीरों में दोनों नेता सहज और प्रसन्न नजर आए, जो झारखंड की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है.
गुलदस्ते और आशीर्वाद का आदान-प्रदान
रघुवर दास ने इस मौके पर रूपी सोरेन को गुलदस्ता भेंट किया. रूपी सोरेन ने भी दोनों हाथों से उन्हें आशीर्वाद दिया. रघुवर दास ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि यह पल उनके लिए विशेष और स्मरणीय था.
सोशल मीडिया पर साझा की भावनाएं
रघुवर दास ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं और लिखा, “दिशोम गुरु, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय बाबा श्री शिबू सोरेन जी से मिलकर जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. साथ ही चाची रूपी सोरेन जी से आशीर्वाद लिया. बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना करता हूं कि दोनों की जोड़ी शिव-पार्वती की तरह अखंड बनी रहे.”
राजनीति में वापसी के बाद पहली मुलाकात
यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई जब रघुवर दास ने हाल ही में ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा देकर कल ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की और झारखंड की सक्रिय राजनीति में वापसी की है.
झारखंड की राजनीति में नया अध्याय
रघुवर दास की यह आत्मीय मुलाकात और उनके द्वारा व्यक्त की गई शुभकामनाएं झारखंड की राजनीति में एक नई ऊर्जा का संकेत देती हैं. इसे प्रदेश की राजनीतिक धारा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।