उदित वाणी, देवघर: देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के पिपरासोल में गुरुवार को एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया. अपराधियों ने महुआडाबर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार दास की बम से हत्या कर दी. वह झारखंड स्टेट प्राइमरी शिक्षक संघ दुमका के प्रमंडलीय उप महासचिव भी थे. घटना सुबह 9 बजकर 10 मिनट की है. परिजनों का मानना है कि यह हत्या जमीन विवाद से जुड़ी हो सकती है.
एमडीएम का सामान लेने जाते समय हुई हत्या
जानकारी के अनुसार, संजय कुमार दास सुबह अपने विद्यालय से मिड-डे मील (एमडीएम) का सामान लाने के लिए स्कूटी से भेड़वा नवाडीह की ओर जा रहे थे. वह विद्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर थे, तभी दो अज्ञात अपराधियों ने घात लगाकर उन पर बम से हमला किया. अपराधियों ने एक के बाद एक दो बम फेंके, जिससे प्रधानाध्यापक का चेहरा बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
आरोपियों का फरार होना
बम का धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पैदल ही मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. लगभग आधे घंटे बाद एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद और इंस्पेक्टर इंचार्ज त्रिलोचन तामसोई घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. फिलहाल, पुलिस ने गांव में कैंप स्थापित कर दिया है और जांच जारी है.
शिक्षक के परिवार से जुड़ी जानकारी
मृतक प्रधानाध्यापक की पत्नी उषा रानी दास पूर्व में देवघर के मधुपुर से जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं और वर्तमान में महुआडाबर विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. हालांकि, हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है और मामले की जांच की जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।