उदितवाणी, चांडिल: सरायकेला-खरसावां जिला के प्रतिष्ठित पत्रकार और झारखंड वनांचल 24 लाइव के संपादक दिवंगत सुदेश कुमार की पत्नी, मोहिनी सिंह से जिले के प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के सदस्यों ने मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी. इस अवसर पर प्रेस क्लब ने उन्हें 70 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा.
मोहिनी सिंह से मुलाकात और सहयोग का आश्वासन
क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने श्रीमती मोहिनी सिंह से वर्तमान परिस्थितियों के बारे में जानकारी ली और हर संभव सहायता देने का भरोसा जताया. उन्होंने बताया कि उनके दोनों बच्चे बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते हैं और उनका खर्च उठाना मुश्किल हो रहा है. साथ ही, रोजगार की कोई व्यवस्था न होने के कारण भविष्य में भी अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है.
सहायता राशि और दानियों का योगदान
17 नवम्बर को हार्ट अटैक के कारण दिवंगत सुदेश कुमार के निधन के बाद, प्रेस क्लब के सदस्यों ने आपसी सहयोग से 70 हजार रुपये एकत्रित किए थे, जिसे मंगलवार को मोहिनी सिंह को सौंपा गया. मनमोहन सिंह ने बताया कि क्लब के सदस्य और कुछ अन्य व्यक्तियों ने स्वेच्छा से दान दिया, जिसकी राशि पांच हजार से लेकर दस हजार रुपये तक थी. उन्होंने इन सभी दानियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि बुरे वक्त में दिवंगत पत्रकार के परिवार के साथ खड़ा होना एक महत्वपूर्ण कदम है.
क्लब की बैठक में सदस्य भी मौजूद
इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह के अलावा संरक्षक संतोष कुमार, उपाध्यक्ष विपिन कुमार वार्ष्णेय, सदस्यता प्रभारी विश्वरूप पांडा, खगेन चंद्र महतो, कांग्रेस महतो, कल्याण पात्रो, शशांक शेखर, परमेश्वर साव, विजय कुमार साव, सुमित सिंह सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।